अवैध बिजली कनेक्शन काटने पर लाइन मैन राजकुमार शर्मा से मारपीट
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, दुर्ग : दुर्ग जिले के मोतीपुर में भाजपा नेता तुलेश सिगौर की गुंडगर्डी का मामला सामने आया है. अवैध बिजली कनेक्शन काटने पर लाइन मैन राजकुमार शर्मा से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, दुर्ग : दुर्ग जिले के मोतीपुर में भाजपा नेता तुलेश सिगौर की गुंडगर्डी का मामला सामने आया है. अवैध बिजली कनेक्शन काटने पर लाइन मैन राजकुमार शर्मा से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पूरा मामला अमलेश्वर थाने का है. बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के कारण मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं कार्रवाई के लिए आज कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. (दुर्ग में भाजपा नेता ने लाइन मैन को पीटा)
भाजपा नेता तुलेश सिगौर
जानकारी के मुताबिक, लाइन मैन राजकुमार शर्मा ने 6 दिसंबर को भाजपा नेता तुलेश सिगौर के अवैध बिजली कनेक्शन को काट दिया था. आरोप है कि इसके बाद तुलेश सिगौर ने अपना आपा खो दिया और फिर मारपीट करने लगा. इस दौरान उसने लाइन मैन को गाली और जान से मारने की भी धमकी दी. घायल लाइन मैन की एमएलसी कराई गई है.
3 दिन बाद भी एफआईआर नहीं
लाइन मैन आरोपी के खिलाफ शिकायत देने थाने पहुंचा. आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण अमलेश्वर थाने पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया है. न्याय के लिए पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगा रहा था. घटना के संबंध में कार्रवाई के लिए आज बिजली विभाग के लाइन सहायक वर्ग दो संगठन की ओर से कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा.
